Realme 15 5g Launch : 7500 Mah बैटरी के साथ लॉन्च होगा realme का सबसे पतला फ़ोन

Realme 15 5g Launch – चाइना की रियल मी मोबाइल कंपनी अपना नया वेरियंट का नया मोबाइल फ़ोन लॉन्च करने जा रही है जो आपको अधिक बैटरी बैकअप के साथ लम्बे समय तक मोबाइल फ़ोन को चार्ज करनेसे छूटकारा दिलाएगा | रियलमी का यह फ़ोन 7.66 mm स्लिम बॉडी के साथ लॉन्च होगा

Realme 15 5g Launch Date

जुलाई महीने की शरुआत इंडियन मोबाइल इंडस्ट्री के लिए बहुत ही धमाकेदार रही है | इस महीने में आईफोन फोल्ड ,वीवो जैसे कई नामी ब्रांड ने अपने फ़ोन लॉन्च किए है | और अब रियलमी मोबाइल निर्माता कंपनी भी अपने नए फ़ोन Realme 15 5g और Realme 15 pro 5g को 24 जुलाई को लॉन्च करने वाली है इसकी सेल ऑनलाइन फ्लिपकार्ट पर 24 जुलाई से लगेगी |

Realme 15 5g Camera

रियलमी के इस मोबाइल फोन में आपको बहुत शानदार कैमरा देखने को मिलने वाला है |फोटोग्राफी के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 50 मेगापिक्सल + 8 मेगापिक्सल के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और फ्रंट पैनल पर भी 50 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर कैमरा देखने को मिलेगा | जो आपकी सेल्फी फोटोग्राफी के लिए शानदार अनुभव प्रदान करेगा |

Realme 15 5g battery Processor

रियलमी अपने realme 15 5g मोबाइल फ़ोन में आपको अधिक समय तक चलने वाली 7000 Mah की बैटरी दे रहा है जो 80W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है | बेहतरीन गति प्रदान करने के लिए यह मीडियाटेक डाइमेंन्सिटी 7300 + प्रोसेसर पर रन करेगा | उम्मीद कर सकते है कि यह 8gb रेम के साथ लॉन्च होगा |

Realme 15 5g आपको स्टाइलिश डिजाइन और स्लिम बॉडी के साथ Flowing Silver , Silk purple , Valvet Green तीन कलर ऑप्शन में बिकने के लिए उपलब्ध होगा |