Yamaha Rx 100 – 1980 के दशक मे लोगो के दिलो पर राज करने वाली yamaha RX 100 एक बार फिर अपने नए अवतार में लॉन्च होने जा रही है | कुछ ही महीनों में Yamha अपने इस पुराने ब्रांड को नए लुक और स्टाइलिश डिजाइन के साथ भारतीय बाजार में दोबारा लाने वाली है | आगे जानते है इसके फ़ीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में

Yamaha Rx 100
Yamaha RX 100 एक बार फिर भारतीय बाजार में अपने नए वर्जन के साथ आने वाली फिलहाल अभी Yamha ने अधिकारक तौर पर इसकी घोषणा नही की है लेकिन बाजार में जारी अटकलो से लग रहा है कि Yamha लोगो के लिए इस बाइक को अपडेट कर बाजार में उतारने वाली है |
Yamaha Rx 100 इंजन और परफॉर्मेन्स
यामहा 100 बाइक पहले 2 स्ट्रोक इंजन के साथ आती थी | अब 125 – 150 CC इंजन के कारण BS6 नॉर्म्स के साथ 4 स्ट्रोक इंजन के साथ लांच किया जाएगा | जो इसको पहले की तुलना में अधिक शक्तिशाली बनायेगा | इसमें दिया 12 bhp पावर का इंजन 11 nm टॉर्क जनरेट पैदा करता है | इसको 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ बाजार में उतारा जाएगा |
Yamaha RX 100 फ़ीचर्स
Yamaha RX 100 बाइक पहले से आधुनिक फ़ीचर्स के साथ आने वाली है | इसमें LED हेडलाइट्स, टेललाइट्स और मोबाइल फोन चार्ज करने के लिए USB चार्जिंग पोर्ट ब्लूटूथ कोनेटक्टिविटी देखने को मिल सकती है | इस स्टाइलिश बाइक में आपको डिजिटल एनालॉग और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल सकता है |
Yamaha Rx 100 डिजाइन
बाइक में पुरानी Yamaha बाइक की तरह ही क्लासिक रेट्रो लुक की तरह टैंक और साइड पैनल देखने को मिलेगा जो इसके पुराने अंदाज को जिंदा रखेगा आरथेटिक लुक देने के लिए सिंगल पीस सीट और राउंड हेडलाइट दे जा रही है जो रात्रि राइडिंग के दौरान आपको एक अलग ही अनुभव प्रदान करेगी |
बाइक सेफ्टी फ़ीचर्स
सिंगल चेनल एबीएस सेफ्टी फ़ीचर्स के साथ फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में लगे ड्रम ब्रेक आपको एक सुरक्षित राइडिंग प्रदान करेंगे इसके ट्यूबलेस टायर्स आपके कच्ची पक्की सड़को और उबड़ खाबड़ रास्ते मे होने वाली परेशानियों से बचायेंगे |
माइलेज और टॉप स्पीड
अगर इस दमदार बाइक के माइलेज और टॉप स्पीड की बात करे तो यामहा RX 110 45-55 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करेगी और इसकी अनुमानित टॉप स्पीड 110 – 120 किलोमीटर प्रति घण्टा तक हो सकती है
यामाहा अपनी इस बाइक को 2025 के अंत तक या 2026 के शुरुआती महीनों में लॉन्च कर सकती है