Kargil Vijay divas 2025 – आज का दिन भारत के इतिहास में हमारे देश के वीर सैनिकों के अदम्य साहस शौर्य और वीरता के लिए दर्ज है आज देश मे 26 वा कारगिल विजय दिवस मनाया जा रहा है | आइये आगे जानते है कारगिल विजय दिवस की के बारे में

Kargil Vijay divas 2025 क्यो है खास
आज पूरे भारत देश मे कारगिल विजय दिवस मनाया जा रहा है | आज का दिन भारत के सैनिकों की वीरता और बलिदान के लिए इतिहास के पन्नो में दर्ज है | 26 जुलाई 1999 को देश के वीर सैनिकों ने दुर्गम पहाड़ियों पर हमारे देश के दुश्मनों को मात देकर भारत की दुर्गम पहाड़ियों पर दोबारा कब्जा किया था | जिसमे हमारे वीर सैनिकों ने अपना बलिदान दिया था उन्ही की याद में आज के दिन हर वर्ष पूरे देश मे कारगिल विजय दिवस मनाकर शहीदों को श्रध्दांजलि दी जाती है |
Kargil vijay divas पर देशभर में दी जा रही जी श्रध्दांजलि
कारगिल विजय दिवस पर देश के कोने कोने में शहीदों की वीरता और बलिदान को याद किया जा रहा है दिल्ली के इंडिया गेट लद्दाख द्रास वार मेमोरियल , और शहीद स्मारकों पर पुष्प अर्पण , केंडल मार्च और देशभक्ति कार्यकृम आयोजित किये जा रहे है |
Kargil Vijay divas 2025 सोशल मीडिया पर कर रहा है ट्रेंड
कारगिल विजय दिवस आज सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है सभी देशवासी सोशल मीडिया पर संदेश कोट्स और श्रध्दांजलि देकर कारगिल विजय दिवस के वीर सैनिकों को याद कर रहे है |
राष्ट्रपति प्रधानमंत्री कृतज्ञ राष्ट्र ने किया बलिदानियों को नमन
कारगिल विजय दिवस के दिन आज देश के नेताओ ने वीर सैनिकों के अदम्य साहस शौर्य वीरता को याद करते हुए ऑपरेशन विजय को सफलतापूर्वक अंजाम देने में शहीद हुए देश के वीर सैनिकों को श्रध्दांजलि दी | और कहा है कि आज का दिन भारत के इतिहास में सैनिकों के साहस