Renault Triber 2025 : नए लुक के साथ लॉन्च हुई 7 सीटर कार कीमत बहुत कम

Renault Triber 2025 – रीनॉल्ट ऑटोमोबाइल कंपनी ने 7 सीटर Renault Triber को नए अवतार में लांच कर दिया है जो अन्य कारो की अपेक्षा बहुत ही कम कीमत पर आपको मिलने जा रही है |

Renault Triber 2025

भारतीय कार बाजार में नए लोगो और नए फीचर्स के साथ रेनो निर्माता ने अन्य कारो की अपेक्षा बहुत ही कम कीमत में 7 सीटर Reanult Triber को बजट एमपीसीवी सेगमेंट में आज 23 जुलाई 2025 को लॉन्च कर दिया है | जो भारतीय बाजार में धमाल मचाकर लोगो की पहली पसंद बन सकती है | भारतीय कार बाजार में इसका सीधा मुकाबला Maruti Suzuki Ertiga से है | आगे जाने इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में

Renault Triber Feachars

रेनो की ओर से भारतीय बाजार में 23 जुलाई 2025 को Renault Triber को लॉन्‍च कर दिया गया है। रेनो की और से इस एमपीवी में कई बेहतरीन फीचर्स को दिया गया है। एमपीवी में सिग्‍नेचर डीआरएल, एलईडी लाइट्स, 15 इंच अलॉय व्‍हील्‍स, आठ इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्‍ले, स्पोर्टी ऑल ब्लैक वोवन अपहोल्स्ट्री,  क्रूज कंट्रोल, ऑटो हेडलैंप, फॉलो मी हेडलाइट, पार्किंग सेंसर, ऑटो फोल्‍ड ओआरवीएम, 625 लीटर की क्षमता का बूट स्‍पेस, दो ग्‍लोव बॉक्‍स, ऑटोमैटिक रेन सेंसिंग वाइपर,  छह एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, आइसोफिक्‍स चाइल्‍ड एंकरेज जैसे कई फीचर्स को दिया गया है।

Renault Triber engine

रीनॉल्ट ट्राइबर ने अपनी इस 7 सीटर कर के इंजिन में कोई बदलाव नही किया है | इसमें पहले की तरह ही 1 लीटर की क्षमता का इंजन दिया गया है | जिससे एमपीवी को 72 पीएस का पावर और 96 मीटर न्यूटन टार्क मिलता है | इसमें पेट्रोल के साथ Cng के विकल्प को ऑफर किया गया है | इंजन 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स और AMT के साथ आता है | इसका माइलेज 18 से 19 kmpl है |

Renault Triber Price

रेनॉल्ट ट्राइबर की एक्स शोरूम कीमत 6.29 लाख से शुरू होकर 8.98 लाख रुपये तक है यह चार वेरियंट Authentic , Evolution, Techno और Emotion में मिलेगी अलग अलग वेरियंट में आपको अलग अलग फीचर्स देखने को मिलेंगे

1 thought on “Renault Triber 2025 : नए लुक के साथ लॉन्च हुई 7 सीटर कार कीमत बहुत कम”

Leave a Comment