ITR Filing Last Date 2025 –
अगर आप भी ITR भरते है तो यह ख़बर आपके काम की है सरकार ने कुछ दिन पहले ITR भरने की तारीख को बढ़ा दिया था जिसके चलते ITR भरने वाले तारीख को लेकर असमंजस बना हुआ था |

ITR Filing Last Date 2025
सरकार द्वारा बीते दिनों पहले ITR फ़ाइल करने की बढ़ाई गई तारीखों से टैक्सपेयर्स में भ्रम बना हुआ था जिसका सरकार द्वारा समाधान कर दिया गया है | केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ( सीबीडीटी) ने आकलन वर्ष 2025 – 26 के लिए पहले ITR दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई को बढ़ाकर अब 15 सितंबर कर दिया गया है ताकि करदाताओं को ITR भरने के लिए सहूलियत हो | यदि आप नियत तिथि तक ITR दाखिल करते है तो आप किसी प्रकार का कोई ब्याज नही देना होता है चाहे आप कर्मचारी हो या व्यापारी |
सेल्फ असेसमेंट टैक्स
सेल्फ असेसमेंट टैक्स वह रकम होती है जो TDS TCS और एडवांस टैक्स देने के बाद भी बाकी रहती है जिसे ITR दाखिल करते वक्त चुकाया जाता है अगर यह बाकी रहती हैं तो धारा 234A के तहत इस पर प्रतिमाह 1 प्रतिशत की दर से ब्याज वसूला जाता है |
कंपनियों के लिए आखिरी तारीख
कंपनियों के टैक्सपेयर्स के अकाउंट का ऑडिट अनिवार्य है | इनके लिए ITR दाखिल करने की अंतिम तारीख 30 अक्टूबर 2025 है | इसमें कंपनियां , प्रोप्राइटर्स , फर्म्स या फर्म्स के वर्किंग पार्टनर भी शामिल है इनको 30 सितंबर 2025 तक अपनी ऑडिट रिपोर्ट्स जमा करनी होगी |
बिलेटेड ITR फाइल करने की अंतिम तारीख
इसके अलावा अगर आप ITR फाइल करने की अंतिम तारीख तक किन्ही कारणों से ITR फाइल नही कर पाते है तो आपके लिए बिलेटेड ITR फ़ाइल करने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2025 है | मतलब आप किसी भी प्रकार से टैक्स पे करते है तो आप बिलेटेड ITR फाइल करने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2025 तक ITR फाइल कर सकते है |